ड्रग्स फ्री देव देवभूमि अभियान के तहत ANTF हरिद्वार व पथरी पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर से नशे के 66 इंजेक्शन व 3300 गोलियां बरामद

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत हरिद्वार की ANTF की टीम और पथरी थाना पुलिस ने क्षेत्र के धनपुरा गांव में जनता मेडिकल स्टोर पर नशे की प्रतिबंधित बिक्री की मिल रही। सूचना पर छापेमारी करते हुए मेडिकल स्टोर से 66 ट्रामाडोल के इंजेक्शन और 3300 नशे की प्रतिबंधित गोलियां बरामद की। बता दे धनपुरा गांव निवासी मेडिकल स्टोर संचालक साहबान बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चला रहा था, जिसके खिलाफ सूचना मिलने के बाद ANTF हरिद्वार की टीम और पथरी थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्यवाही की आरोपी मेडिकल स्टोर साहबान के खिलाफ पथरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया साथ ही आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस टीम में एसआई रंजीत तोमर ANTF टीम हरिद्वार, एसआई सुधांशु कौशिक, हेड कांस्टेबल मुकेश, हेड कांस्टेबल राजवर्धन सहित कांस्टेबल जयपाल चौहान आदि शामिल रहे।