4 महीने पहले रोशनाबाद जेल से फरार हुआ 50 हजार का इनामी का एनकाउंटर
कोतवाली रानीपुर, कोतवाली ज्वालापुर, एसटीएफ और एसओजी की टीम को मिली सफलता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। बड़ी खबर हरिद्वार से सामने आ रही है, 4 महीने पहले जिला कारागार रोशनाबाद हरिद्वार से 50 हजार इनामी का देर रात पुलिस ने एनकाउंटर किया है जिसको हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार 2024 अक्टूबर में हरिद्वार जिला कारागार रोशनाबाद में रामलीला का आयोजन चल रहा था तभी दो कैदी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए, सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मचा गया था। वहीं पुलिस ने ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाकर एक कैदी रामकुमार को पकड़ लिया था। वहीं फरार चल रहा दूसरे कैदी की पुलिस तलाश कर रही थी, जिस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत देर रात काली मंदिर तिराहा, सेक्टर 2 के पास खाली मैदान में बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर झोंक दिया, जवाबी फायरिंग में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है, बदमाश को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां घायल बदमाश को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वही कोतवाली रानीपुर प्रभारी कमल मोहन भंडारी, कोतवाली ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट, एसटीएफ और एसओजी को फरार बदमाश पंकज बाल्मिकी पुत्र मगनलाल निवासी इस्माइल पुर लक्सर कोतवाली को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है।