हरिद्वार

मिशन कोई ना रहे अशिक्षित के तहत ट्रस्ट ने बेसहारा बच्चों को आर्थिक मदद की: पीर साबरी

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। मिशन कोई ना रहे अशिक्षित के तहत ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस्ड ट्रस्ट पिछले दस सालों से शिक्षा पर कार्यरत है। जिसने अभी तक बहुत से बेसहारा, अनाथ बच्चों और विकलांग बच्चों को शिक्षा दिलाने में हर प्रकार से सहयोग किया है। आज भी मदरसा फ्लाहे दारेन एकेडमी भारापूर भंवरी में बच्चों को कोर्स दिलाकर और उनकी फीस जमा करते हुए मदरसे के प्रिंसिपल कारी आलम को चैक देकर बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की है। ट्रस्ट के राष्ट्रीय फाउंडर पीर मुहम्मद अब्बास साबरी अल्तबर्राई ने बताया कि हमारी संस्था के बहुत से उद्देश्य हैं जिनमें मुख्य उद्देश्य हैं कोई भूखा ना सोए, कोई अनपढ़ ना रहे, कोई बीमार ना रहे, इन्हीं उद्देश्यों पर पिछले लंबे समय से संस्था काम कर रही है। मिशन कोई ना रहे अशिक्षित के तहत आज भी संस्था ने तीन बच्चों की फीस जमा की और उनको कोर्स दिलाया है। उन्होंने बताया कि स्कूल में जाकर स्कूल के प्रिंसिपल को रुपए 6200 का चैक सोंपते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए प्रार्थनाएं भी की है। स्कूल के प्रिंसिपल कारी आलम ने स्कूल में पढ़ रहे और अनाथ और गरीब बच्चों के बारे में अवगत कराते हुए संस्था से अनुरोध किया कि इन स्टूडेंट की आर्थिक सहायता के लिए भी विचार किया जाए। संस्था के अधिकारियों ने आश्वासन दिलाया कि इन बच्चों के लिए भी संस्था की मीटिंग में प्रस्ताव रखा जाएगा। इस अवसर पर ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस्ड ट्रस्ट के उत्तर प्रदेश सचिव मुहम्मद सलीम रूमी व समाधान जनकल्याण फाउंडेशन के विशेष डायरेक्टर मेहताब अजीम गोरी के साथ संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गल्फराज अली भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button