हरिद्वार

पेड़ पर लटका मिला युवक का अज्ञात शव, शिनाख्त के लिए पुलिस जांच में जुटी

चिराग कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया के जंगलों में पेड़ पर लटका मिला अज्ञात युवक का शव, खबर सुनते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ओर वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है। वहीं शव एक दिन पुराना बताया जा रहा है जिसकी शिनाख्त के लिए पुलिस जांच में जुट गई है। वही इस बाबत पर उप निरीक्षक संजीत कंडारी ने बताया कि आज दोपहर ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया के जंगलों में एक 29 वर्षीय युवक का शव मिला है उन्होंने बताया कि युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस युवक की पहचान के लिए प्रयास कर रही है। उप निरीक्षक संजीत कंडारी ने बताया कि सुसाइड का मामला लग रहा, बाकी पोस्टमार्टम के बाद ही रिपोर्ट साफ हो पाएगी। वहीं पुलिस शव को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है। वहीं पेड़ पर लटका मिला शव एक दिन पुराना बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button