देहरादून
उत्तरकाशी के बड़कोट में बादल फटने से भारी तबाही, 8 से 9 मजदूर लापता, बुलाई गई SDRF
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। जहां उत्तराखंड में बारिश को लेकर अलर्ट किया हुआ है तो वहीं उत्तराखंड के जिलों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट से बारिश ने गर्मी से लोगों को जहां निजात दिलाई है। तो वहीं उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को सिलाई वैण्ड के पास बादल फटने की घटना से हड़कंप मच गया। घटना के बाद क्षेत्र में भारी तबाही के हालात हैं और 8–9 मजदूरों के लापता होने की सूचना है। राहत-बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है।