Breaking: बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत कावड़ खंडित होने से हंगामा
राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार धर्मनगरी में बम बोल की गूंज गूंजने लगी है, और हरिद्वार धर्मनगरी पहुंच रहे लाखों की तादात में बम भोले गंगा जी में जल भरकर अपने शिवालय की ओर रवाना हो रहे हैं, तो वहीं हरिद्वार जिले के बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत कावड़ खंडित होने का मामला प्रकाश में आया है, जहां बहादराबाद पतंजलि योगपीठ के पास नेशनल हाईवे पर कांवड़ खंडित होने के विवाद के चलते कांवड़ियों ने हंगामा किया और हाईवे जाम कर दिया। दिल्ली से आए कांवड़ियों ने एक बाइक सवार पर कांवड़ में पैर लगने का आरोप लगाकर उसकी बाइक तोड़ दी। अज्ञात बाइक सवार मौके से भाग निकला। पुलिस ने कांवड़ियों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन वे युवक को बुलाकर जल दोबारा मंगवाने की मांग पर अड़े रहे। स्थानीय लोगों की माने तो घंटो तक हंगामा के बाद भी नहीं पहुंची स्थानीय पुलिस, पुलिस की कार्यशीली पर सवाल, कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही बहादराबाद थाना क्षेत्र में कई बार हो चुकी कावड़ियों और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंख। बाद में थाना अध्यक्ष ने कांवड़ियों को समझाकर जल दिलवाया और जाम खुलवाया। घटना से चार किलोमीटर तक जाम लगने से राहगीरों को भारी परेशानी हुई।