लक्सर

श्रमिक की मौत पर हंगामा

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई, जिसको लेकर भीम आर्मी एकता मिशन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने फैक्ट्री के गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए फैक्ट्री प्रबंधन मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए ओर देर रात तक मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता मर्तक के परिजनों के साथ बाहर फैक्ट्री के गेट पर ही बैठे रहे। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना है सुबह करीब 6 बजे कंपनी के अंदर राजस्थान के एक मजदूर की मौत हो गई थी और फिलाल रात के 10 बज चुके हैं फैक्ट्री प्रबंधन मृतक मजदूर के परिजनों से बात करने को तैयार नहीं कंपनी किसी भी तरह का आश्वासन परिजनों को नहीं दे रही है। कार्यकर्ताओं का कहना है मृतक के शव को मोर्चरी में रखा गया है जिसका अभी तक पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ फैक्ट्री प्रबंधन ने मजदूर की मौत को उसके अन्य साथियों और परिजनों से छुपा कर रखी जिसकी जानकारी होने पर हम मौके पर पहुंचे और कंपनी प्रबंधन से बात की गई तो कंपनी प्रबंधन तानाशाही दिख रहा है और अपनी जिम्मेदारियां से भाग रहा है उनका कहना है मृतक के परिजन सुबह से कंपनी गेट के बाहर खड़े हैं, कंपनी प्रबंधन उनसे बात करने को तैयार नहीं है जब तक मृतक के परिवार जनों को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक वह मृतक के परिजनों के साथ कंपनी के गेट के पर ही धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं मृतक मजदूर सीताराम के भाई और चाचा का कहना है वह सुबह से कंपनी गेट पर खड़े हैं और रात के अब 10 बज चुके हैं मगर कंपनी प्रशासन उनसे बात करने को तैयार नहीं उनका कहना है मर्तक सीताराम के 6 बच्चे हैं जिनका पालन पोषण अब कौन करेगा मृतक मजदूर का परिवार फैक्ट्री से मुआवजे की मांग कर रहा हैं लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन अपनी तानाशाही दिख रहा है और उनसे बात तक करने को तैयार नहीं वही इस मामले मे हमने फैक्ट्री प्रबंधन से बात करनी चाहिए तो उन्होंने बात करने से साफ इनकार कर दिया।

Related Articles

Back to top button