देहरादून

उत्तरप्रदेश बरेली परिवहन विभाग द्वारा अवैध रूप से बस संचालन करने पर वाहन सीज कर की कार्यवाही

उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सीमा से सवारियों की जान से खिलवाड़ कर बेंगलूर तक करा रहे थे सफ़र

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तर प्रदेश के बरेली परिवहन विभाग द्वारा अवैध रूप से संचालित हो रही निजी बसों पर कार्यवाही की गई है। वहीं बरेली परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि खटीमा की ओर से पीलीभीत मार्ग से होते हुए कुछ निजी बस जो कि अवैध रूप से संचालित होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए बरेली परिवहन विभाग टीम विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें अभियान के दौरान एक कर्नाटक राज्य की निजी बस KA 51 B 0836 वाहन की जांच की गई। जिसमें टीम ने बताया कि वाहन बिना परमिट से संचालन किए जाने पर वाहन को सीज कर कार्यवाही की गई है। वहीं जानकारी के अनुसार विगत दिनों ऊधम सिंह नगर परिवहन विभाग टीम द्वारा इस वाहन को खटीमा कोतवाली क्षेत्र चकरपुर में चेकिंग अभियान के दौरान सीज कर कार्यवाही की गई थी। उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही किए जाने के बावजूद ऐसी निजी बसों का संचालन उत्तराखंड उत्तर प्रदेश की सीमा से किया जा रहा था। वहीं बरेली परिवहन विभाग अधिकारी ने बताया कि भविष्य में भी विभागीय टीम द्वारा अभियान जारी रहेगा। परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि किसी भी तरह से अवैध रूप से संचालित होने वाले वाहन चालकों को बक्शा नहीं जाएगा। यदि कोई भी वाहन नियम के विरुद्ध पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं।

Related Articles

Back to top button