देहरादून

उत्तराखंड ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब अरदास के साथ खोले गए कपाट

प्रशासन एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मौजूदगी में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में की गई अरदास

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के धामों के साथ ही कल शनिवार को हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के कपाट खोल दिए गए हैं। जहां सर्वप्रथम विधिवत रूप से पवित्र दरबार साहिब में अरदास की गई व यात्रा को सकुशल संपन्न कराने की कामना करते हुए श्रधालुओं हेतु दर्शन खोल दिए गए हैं। वहीं कपाट खुलने के शुभ अवसर पर दर्शनों के लिए दूर दूर से आए आए श्रद्धालुओं में अलग ही उत्साह देखने को मिला, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चमोली पुलिस प्रशाशन मौजूद रहा। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बताया गया कि धामों की पवित्रता एवं मर्यादा को बनाए रखने से ही हमारी यात्रा सफल होगी वहीं बताया कि देवभूमि उत्तराखंड धामों में बड़े भाग्यशाली लोग पहुंचते हैं। अपनी यात्रा को सुखद एवं मंगलमय बनाने में प्रशाशन का सहयोग करें। वहीं थानाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद बिजलवान ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस प्रशासन हर संभव आपकी सेवा में समर्पित है। यात्रा के दौरान सावधानी के साथ यात्रा करें। मौसम की स्थिति को देखते हुए सुरक्षित यात्रा करें। व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में अपना पूर्ण रूप से सहयोग करें। इस अवसर पर हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारीगण एवं गोविन्द घाट थानाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद बिजलवान व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button