उत्तराखंड नहीं थम रही प्राइवेट स्कूलों की मनमानी सरेआम नियमों का उल्लंघ कर उत्तराखंड शिक्षा विभाग को दिखा रहे ठेंगा
चर्चा: उत्तराखंड शिक्षा मंत्री तक के आदेशों को नजर अंदाज कर रहे निजी स्कूल प्रबन्धन

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड में निजी स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही। जहां हर वर्ष उत्तराखंड में निजी स्कूलों की मनमानी से परेशान अभिभावकों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किए जाते हैं। जिससे सरकार में बैठे शिक्षा मंत्री नींद से जागते हुए उत्तराखंड की जनता को स्कूलों पर कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए ज़िम्मेदारी पूर्ण कर दी जाती है। वहीं निजी स्कूलों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा। जिससे उत्तराखंड में आज शिक्षा के नाम पर निजी स्कूल सिर्फ व्यापार बन कर रह गए हैं। वहीं देहरादून रायवाला थाना क्षेत्र में कुछ निजी स्कूलों में सरेआम नियमों का उल्लंघ करते हुए शिक्षा मंत्रालय को चुनौती देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। आपको बता दें कि रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां में कुछ निजी स्कूलों में छोटे छोटे बच्चों की हज़ारों रुपए मासिक फीस वसूली जा रही है, जिससे बच्चे व अभिभावक मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। वहीं कई स्कूलों में फ़ीस जमा करने को लेकर स्कूल प्रबन्धन व स्टाफ द्वारा बच्चों से व अभिभावकों से अभद्रता तक की शिकायत सामने आ रही हैं। उत्तराखंड शिक्षा विभाग को जल्द ही ऐसे स्कूलों में पहुंच कर बारीकी से जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए।