हरिद्वार

तीर्थ नगरी हरिद्वार हरकी पैड़ी पहुंचे उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ

कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु मां गंगा की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार भव्य कांवड़ मेले के शुभारंभ पर आज उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने हरिद्वार हरकी पैड़ी पहुंच कर ब्रह्मकुंड घाट पर मां गंगा की पूजा अर्चना कर कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रार्थना की। वहीं हरिद्वार पुलिस के उच्च अधिकारीयों ने भी मां गंगा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। वहीं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के हरकी पैड़ी आगमन पर गंगा सभा द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात पतित पावनी मां गंगा की विधिवत् पूजा अर्चना कर कांवड़ यात्रा के शुभारंभ पर मां गंगा से आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने बताया कि हर वर्ष भव्य कांवड़ मेले के शुभ अवसर पर हरिद्वार में भारी संख्या में दूर दूर से श्रद्धालु गंगा जल भरकर कई किलो मीटर पद यात्रा कर पुण्य प्राप्त कर जीवन धन्य करते हैं। वहीं इस वर्ष उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक ने बताया कि मां गंगा की कृपा से पद इस वर्ष हरिद्वार कांवड़ मेले की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड पुलिस प्रशाशन द्वारा कांवड़ यात्रा को लेकर पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ अपनी अपनी ड्यूटी लगाई गई है। वहीं हरिद्वार में भारी संख्या में शिव भक्तों का आगमन रहता है जिसमें हरिद्वार समस्त मेला क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। भव्य कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा सभी शिव भक्तों से भी अपील करते हुए कहा कि यात्रा को सुविधाजनक एवं सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस का सहयोग करें। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि मां गंगा की कृपा आशीर्वाद से कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न होगी। वहीं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ सेवा भाव से सेवाएं प्रदान करने की अपील की गई। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा गंगा जल लेने हरिद्वार आने वाले समस्त शिव भक्तों को मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button