उत्तराखंड

ऊधमसिंह नगर पुलिस अवैध नशे के विरुद्ध लगातार कर रही कड़े प्रयास

07 ग्राम अवैध स्मैक व मोटरसाईकिल सहित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ़्तार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उधमसिंह नगर। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के कुशल दिशा निर्देशन में प्रदेश में अवैध नशे की रोकथाम हेतु लगातार कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें समस्त थाना प्रभारियों को नशे कारोबारियों की धड़पकड़ कर पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जनपद ऊधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में जिले भर में नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें अभी तक जनपद पुलिस को कई बड़ी सफलता हासिल हुई हैं। वहीं निर्देशों का पालन करते हुए क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन में नानकमत्ता थाना प्रभारी उमेश कुमार के नेतृत्व में नानकमत्ता क्षेत्र में आगामी नगर पंचायत चुनाव को देखते हुएआम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत नानकमत्ता थाना क्षेत्र में अवैध नशे के विरुद्ध कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं नानकमत्ता थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि समस्त थाना क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण, क्षेत्रों में पैदल गश्त व पेट्रोलिंग किए जाने हेतु पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। जिसमें गठित की गई एक टीम ग्राम ग्राम मझोला से सितारगंज रोड हाईवे की ओर गश्त कर रही थी तभी दो युवक जो एक मोटरसाइकिल में सवार देखे गए जिस पर पुलिस को युवकों पर संदेश होने पर युवकों को रोका गया। व उनकी तलाशी ली गई तलाशी लेने पर युवकों के पास से 07 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि वह स्मैक पीने के आदि हैं। वह दोनों आज स्मैक बेचने के लिए यहां आए थे अभियुक्तों ने बताया कि वह यह स्मैक मझोला निवासी एक महिला के घर से लाए हैं। जिस पर नानकमत्ता थाना पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं नानकमत्ता थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि किसी भी तरह से अवैध नशे कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगातार पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ़्तार अभियुक्तों ने अपना नाम जसविंदर सिंह का चंद्र सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी ग्राम बिरोरा मझोला थाना नानकमत्ता उधम सिंह नगर व प्रीतम सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी उपरोक्त बताया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह, रिक्रूट कांस्टेबल शुभम सैनी, रिक्रूट कांस्टेबल धनराज सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button