हरिद्वार

उत्तराखंड पुलिस अवैध नशे के कारोबार करने वालों पर कर रही कड़ी कार्यवाही

एएनटीएफ ओर श्यामपुर पुलिस ने लाखों रुपए की स्मैक के साथ एक तस्कर दबोचा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। उत्तराखण्ड मिशन 2025 नशा मुक्ति उत्तराखंड बनाने में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के कुशल दिशा निर्देशन में लगातार बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें अभी तक कई बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं। वहीं हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में जनपद भर में अवैध नशे की रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसमें कई बड़े पैमाने पर नशे कारोबारियों को सालाखों में डालने में हरिद्वार पुलिस सफल रही है। वहीं एएनटीएफ हरिद्वार और श्यामपुर पुलिस की संयुक्त टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। वहीं थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एएनटीएफ हरिद्वार की टीम व थाना श्यामपुर पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से लाहडपुर के जंगल में एक व्यक्ति उवैश अली पुत्र अनवर अली उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम गुगई थाना मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश को वाहन संख्या UP 14DS 8979 स्विफ्ट कार की तलाशी ली गई, जिसमें पुलिस को कार में 100 ग्राम स्मैक मिली। पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक को बेचने के लिए लाया था, वहीं श्यामपुर थाना पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नितेश शर्मा थानाध्यक्ष श्यामपुर, उप निरीक्षक देवेन्द्र पाल, अप उप निरीक्षक विरेंद्र गुसाई, का० संदीप रावत एवं एएनटीएफ टीम में प्रभारी नरेन्द्र बिष्ट, उप निरीक्षक रणजीत तोमर, एएनटीएफ शाखा हरिद्वार, हेड कांस्टेबल राजवर्धन सिंह, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कां० सतेन्द्र कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button