देहरादून

देवभूमि उत्तराखंड चारधाम यात्रा में उत्तराखण्ड पुलिस की रहती है महत्वपूर्ण भूमिका

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के कुशल नेतृत्व में चारधाम यात्रा का हुआ शुभारंभ

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड चारधाम यात्रा करने के लिए देश भर से भारी संख्या में श्रद्धालु आस्था एवं श्रद्धा के साथ यहां पहुंचते हैं। आपको बता दें कि हर वर्ष चार धाम यात्रा का श्रद्धालुओं को इंतजार रहता है वहीं देवभूमि उत्तराखंड सरकार एवं पुलिस प्रशासन को भी चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर बड़ी जिम्मेदारी रहती है, जिससे देश भर से आने वाले यात्रियों को किसी तरह से कोई असुविधा न हो। वहीं मुख्य रूप से यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस का पूर्ण रूप से योगदान रहता है जिसमें चार धाम यात्रा से पूर्व ही उत्तराखण्ड पुलिस की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। जो कि इस वर्ष उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के कुशल नेतृत्व में होने वाली चारधाम यात्रा को सकुशल संपन्न करवाने में उत्तराखंड पुलिस की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। तो वहीं तीर्थ नगरी हरिद्वार पुलिस की भी बड़ी जिम्मेदारी रहती है, चारधाम यात्रा पर आने वाले लाखों श्रद्धालु तीर्थ नगरी हरिद्वार में गंगा स्नान करते हुए पूजा अर्चना कर अपनी यात्रा को आरम्भ करते हैं जिसमें हरिद्वार पुलिस द्वारा व्यस्थाओं को बेहतर बनाने में अहम योगदान रहता है, जिसमें मुख्य रूप यातायात व्यवस्था, हरिद्वार नगर में अतिक्रमण, पार्किंग व्यवस्था पर हरिद्वार पुलिस लगातार बेहतर प्रयास करती है। वहीं चारधाम यात्रा के दौरान हरिद्वार पुलिस दिन रात अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं प्रदान करती है हरिद्वार गंगा स्नान कर श्रद्धालु हर हर महादेव के जयकारों के साथ चार धाम यात्रा प्रारम्भ करते हैं जिसमें उत्तराखंड पुलिस सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर जगह जगह अपनी ड्यूटी पर तैनात दिखाई देते हैं जिससे यात्रा में किसी तरह की असुविधा न हो, साथ ही भारी संख्या में वाहनों के आवागमन पर भी उत्तराखंड पुलिस की विशेष भूमिका रहती है यात्रा के दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में सुरक्षा के दृष्टिगत उत्तराखंड पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। किसी तरह से कोई आपात स्थिति में उत्तराखंड पुलिस हर तरह से मदद को तैयार रहती है। वहीं हर वर्ष चार धाम यात्रा के दौरान उत्तराखंड पुलिस की सराहनीय सेवाओं के लिए भी श्रद्धालुओं द्वारा खूब सराहा जाता है। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया कि यह उनका परम् सौभाग्य है कि इस वर्ष चारधाम यात्रा में उन्हें सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है उन्होंने बताया कि उन्हें पूर्ण भरोसा है कि दैवीय शक्तियों की कृपा, आशीर्वाद से चारधाम यात्रा सकुशल संपन्न होगी। वहीं उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा को सकुशल संपन्न करवाने में उत्तराखंड पुलिस बेहतर प्रयास कर रही है। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील करते हुए कहा कि यात्रा की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में पुलिस का सहयोग करें। चारधाम यात्रा के दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं व अनावश्यक वाहन को सड़क पर खड़ा न करें। वहीं देवभूमि उत्तराखंड चार धाम यात्रा के शुभ अवसर पर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा समस्त पुलिस अधिकारीगणों एवं कर्मचारियों को अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ मिलकर सेवाएं प्रदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। यात्रा के शुभ अवसर पर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा देवभूमि उत्तराखंड में आए सभी श्रद्धालुओं एवं समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button