पिरान कलियर

पिरान कलियर: सेवा और सुरक्षा की मिसाल बनी उत्तराखंड पुलिस, तपती दोपहर में शिवभक्तों को बांटे फल व ठंडा जल

जावेद अंसारी उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। कांवड़ यात्रा के दौरान जहां उत्तराखंड पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरत रही है, वहीं वह मानवता और सेवा भाव की मिसाल भी पेश कर रही है। हरिद्वार जिले के पिरान कलियर क्षेत्र में पुलिसकर्मी सिर्फ सुरक्षा में नहीं, बल्कि शिवभक्तों की सेवा में भी पूरे समर्पण के साथ जुटे हुए हैं। सोमवार को कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने अपनी टीम के साथ धर्म, सेवा और समर्पण की भावना का परिचय देते हुए धनौरी कांवड़ मार्ग पर यात्रा कर रहे कांवड़ियों को फल, शरबत और शीतल पेयजल वितरित किया। तपती दोपहर में जब शिवभक्त लंबी पैदल यात्रा में थक कर चूर थे, तब पुलिसकर्मी उनकी सहायता के लिए आगे आए और तन-मन से सेवा में लग गए। सेवा के इस भावुक क्षण में जब नन्हे-मुन्ने कांवड़िए पुलिस टीम के संपर्क में आए, तो थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने उनके सिर पर स्नेह भरा हाथ रखकर हालचाल जाना। पुलिसकर्मियों ने इन मासूम शिवभक्तों को सावधानी, अनुशासन और सुरक्षा के महत्व की भी जानकारी दी, जिससे उनमें आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना विकसित हो सके। इस सेवा कार्य में धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान, थाना व चौकी स्टाफ सहित कई अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने भी पुलिस के इस सेवा भावपूर्ण प्रयास की सराहना की और इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया। कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस द्वारा निभाई जा रही यह सेवा न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करती है, बल्कि यह दर्शाती है कि जनसेवा और मानवता भी पुलिस कार्यशैली का अभिन्न हिस्सा है। ऐसे प्रयास श्रद्धालुओं में भरोसे और श्रद्धा को और गहराई देते हैं, साथ ही पुलिस की जनसरोकार वाली छवि को भी मजबूती प्रदान करते हैं।

Related Articles

Back to top button