Video: मनसा देवी मार्ग पर भीड़ बढ़ने से मची भगदड़, मौके पर पहुंची पुलिस
एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल, दो लोगों की मरने की आशंका, घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार धर्मनगरी तीर्थ स्थलों के लिए विश्व में जाना जाता है तो वहीं आए दिन लाखों की तादाद में अलग-अलग राज्य से श्रद्धालु हरिद्वार धर्मनगरी पहुंचते है।
वही आज सुबह एक बड़ा हादसा हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का आया है। जहां बड़ी तादाद में लोग मनसा देवी मार्ग पर इकट्ठा हो गए और धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते भगदड़ मच गई। जहां बताया जा रहा है कि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है ओर एक-दो लोगों की मृत्यु की आशंका जताई जा रही है।
वही सूचना पर हरिद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षण रितेश शाह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं इतनी बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं का आगमन कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन को भी चुनौती दे रहा है।
वहीं इस बाबत पर हरिद्वार कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि आज सुबह मनसा देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद में संख्या बढ़ गई। जिसके चलते मनसा देवी मार्ग पर भगदड़ के कारण 8-9 लोग घायल हो गए है, जिन्हें पुलिस द्वारा जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
वही मनसा देवी मार्ग पर अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि भगदड़ मचने का क्या कारण रहा है, और इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ एकदम से कैसे बढ़ती चली गई यह कहीं ना कहीं एक बड़ा सवाल उत्पन्न कर रहा है।
“खबर लिखे जाने तक यह जानकारी प्राप्त ही है”