हरिद्वार

उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एशोशियशन हरिद्वार ने सौंपा ज्ञापन

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स ने अपनी 13 सूत्रीय मांगो को लेकर होने वाले आंदोलन के क्रम मे आज मुख्य अभियंता के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार, मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार और सचिव ऊर्जा उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया किया। उत्तराखंड पावर जूनियर इजीनियर्स एशोशियसन के जिला अध्यक्ष शशिकांत सिंह ने कहा कि वर्तमान मे सहायक अभियंता से अधिशासी अभियंता के लगभग 40सीटे खाली है, और पदोन्नति के सम्बंध मे माननीय उच्च न्यायालय ने भी साफ दिशा निर्देश दिये हुए, इसके बावजूद प्रबंधन द्वारा अवर अभियंता संवर्ग के साथ न्याय नही किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जब तक न्याय नही मिल जाता तब तक संवर्ग के हितो के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे।

अगामी कार्यक्रम निम्नवत रहेगा
26 से 31 अक्टूबर जन प्रतिनिधियों के माध्यम से ज्ञापन
06 नवंबर- सत्याग्रह जॉन ऑफिस हरिद्वार यूपीसीएल
13 नवंबर- सत्याग्रह (गढ़वाल जोन) यूपीसीएल
16 नवंबर- सत्याग्रह ऊर्जा भवन
23 नवंबर- कार्यकारणी बैठक ज्ञापन कार्यक्रम मे निम्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।

वहीं बैठक में ई० शशिकांत सिंह जिला अध्यक्ष, ई० नीरज सैनी प्रांतीय उपमहासचीव, ई० लखपत सिंह नेगी मंडल अध्यक्ष, पारस सैनी जिला प्रचार सचीव, अजय धीमान, और के०आर नेगी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button