उत्तराखंड की बेटी महक चौहान का अंडर-20 एशियाई रग्बी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर रुड़की में हुआ भव्य स्वागत
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। अंडर-20 एशियाई रग्बी चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त करने वाली उत्तराखंड निवासी महक चौहान को हरिद्वार, रुड़की, देहरादून तथा अन्य स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया। रुड़की में उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति की ओर से अंतर्राष्ट्रीय शायर, कलम साधना फाउंडेशन के महासचिव तथा उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अफजल मंगलौरी ने उत्तरकाशी जनपद की होनहार खिलाड़ी एवं देश की शान महक चौहान को समिति की ओर से सम्मानित किया। इस दौरान अफजल मंगलौरी ने कहा कि रग्बी एशियाई चैंपियनशिप में अंडर-20 में महक चौहान ने कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है, जिसके लिए उनके कोच तथा माता-पिता बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों को जो प्रोत्साहन दिया जा रहा है इससे उनका हौसला बढ़ता है तथा खेल के प्रति उनकी लगन और मेहनत देश को गौरव प्रदान करती है। इससे पूर्व उत्तराखंड के राज्य मंत्री स्तर श्यामवीर सैनी, उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकांत सैनी, प्रदीप पाल, पार्षद धीरज पाल, पूर्व पार्षद मोहसिन अल्वी, पत्रकार शशि सैनी, इमरान देशभक्त, सैयद नफिसुल हसन, विकास वशिष्ठ,सलमान फरीदी, शाहरुख कुरैशी, वरदान कुमार आदि ने महक चौहान का माल्यार्पण कर स्वागत किया।