Blogहरिद्वार

राज्य स्थापना दिवस पर वैश्य बंधु समाज महिला विंग ने किया कला प्रतियोगिता का आयोजन

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। राज्य स्थापना दिवस श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग ने ऋषिकुल विद्यापीठ स्थित प्राथमिक विद्यालय में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया। वहां उपस्थित सभी छात्राओं ने हनुमान चालीसा का पाठ विधिवत रूप से किया।संस्था की और से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बाल दिवस के दिन पुरस्कृत भी किया जाएगा। सभी छात्र-छात्राओं को फलाहार व मिष्ठान भी वितरित किया गया। राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए महिला विंग की अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल, शशी अग्रवाल, सीमा अग्रवाल व अर्चना अग्रवाल ने कहा कि राज्य आंदोलन के लिए चले लंबे आंदोलन में मातृशक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। संघर्षो और शहादतों से प्राप्त हुआ राज्य विकास के नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल व विनीत अग्रवाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। सभी के सहयोग से उत्तराखंड प्रगति और विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर सीमा अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, शशी अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, नमिता गुप्ता, नीति मेहता, रूचि मेहता, ब्रिजेश कंसल, सीमा अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, रविन्द्र गुप्ता, महावीर मित्तल, विवेक अग्रवाल, डा.चंद्रमोहन कंसल, नीरज अग्रवाल आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button