
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। वैश्य एकता परिषद की बैठक का आयोजन शंकराचार्य चौक स्थित होटल में किया गया। बैठक में परिषद ने मृत्यु भोज के दौरान दिखावे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर रोक लगाने की अपील की। बैठक के दौरान ज्वालापुर वैश्य समाज के महामंत्री चुने गए पंकज गुप्ता का परिषद की और से फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए वैश्य एकता परिषद के संयोजक पराग गुप्ता व अरविंद अग्रवाल ने कहा कि परिषद वैश्य समाज के हितों के संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध है। समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए सभी को मिलकर आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि मृत्यु भोज के नाम पर दिखावे की प्रवृत्ति समस्त समाज के लिए िंचंता का विषय है। तिजा, तेहरवीं जैसे आयोजन परंपरागत रूप से सादगी पूर्ण तरीके से किए जाने चाहिए। आडंबर एवं रूढ़िवादी सोच से बचना चाहिए। समाज के होनहार युवाओं को बेहतर शिक्षा के अवसर प्राप्त करने में अपनी भागीदारी को निभाना चाहिए। पराग गुप्ता ने कहा कि गंगा में गणेश विसर्जन परंपराओं के अनुरूप ही होना चाहिए। प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थान पर ही सुरक्षित तरीके से गणेश विसर्जन करें। अशोक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल ने कहा कि वैश्य एकता परिषद समस्त वैश्य समाज का संगठन है। आपसी भेदभाव को दूर कर एकजुटता के साथ परिषद को मजबूत करें। समाज सेवा से जुड़कर जरूरतमंद वर्ग की सहायता में योगदान करें। समाज के मेधावी बच्चों को उच्च शिक्षा के अवसर प्राप्त हों। इसके लिए मिलकर प्रयास करें। बैठक में मुकेश गोयल, विनेश अग्रवाल, श्रवण गुप्ता, सुवेश अग्रवाल, ललित गोयल, महावीर मित्तल, नितिन मंगल, पंकज गुप्ता, गौरव गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, विनोद अग्रवाल, प्रमेश गुप्ता, नवीन गुप्ता, अजय गुप्ता, प्रवेश, मयंक बंसल सहित कई लोग मौजूद रहे।