वैश्य समाज ने धूमधाम से मनायी अग्रसेन जयंती
मानवता और समाज उत्थान में भगवान अग्रसेन का अहम योगदान: अशोक अग्रवाल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संयोजन में भगवान अग्रसेन जयंती को धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने देवपुरा स्थित अग्रसेन चौक पर भगवान अग्रसेन की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया और फल वितरित किए। इस अवसर पर श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने कहा कि भगवान अग्रसेन ने मानवता और समाज उत्थान में अहम योगदान दिया। उन्होंने आह्वान किया कि समाज के लोग भगवान अग्रसेन के आदर्शों को अपनाएं और राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दें। अशोक अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए सभी को मिलजुलकर प्रयास करने होंगे। भगवान अग्रसेन के पदचिन्हों पर चलकर समाज को गति प्रदान की जा सकती है। संस्था के मुख्य मार्गदर्शक पराग गुप्ता और राकेश बंसल ने भगवान अग्रसेन के जीवन को सफलताओं का प्रतीक बताते हुए कहा कि उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर समाज को मानव उत्थान में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज ने हमेशा जनहित के कार्यों में अपनी भूमिका निभाई है। कंचन अग्रवाल और पायल जैन ने कहा कि भगवान अग्रसेन के जीवन से जुड़ी जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेवा के माध्यम से उनके अधूरे कार्यों को पूरा किया जा सकता है। भगवान अग्रसेन ने समाज को एकता और मजबूती में पिरोने का काम किया।
इस अवसर पर विनोद मित्तल, महावीर मित्तल, रविंद्र गुप्ता, बीके गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, विवेक गुप्ता, मनोज जैन, कंचन अग्रवाल, पायल जैन, डा.अजय, नितिन गुप्ता, जय भगवान गुप्ता, आशीष गुप्ता, ललित जिंदल, डा.बृजेश कंसल, विपुल गुप्ता, वैभव गुप्ता,प्रवीण आर्य, सहित संस्था के पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे।











