हरिद्वार

वैश्य समाज ने किया वैश्य बंधु महासभा का गठन डा० विशाल गर्ग बने महासभा के मुख्य संयोजक

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। वैश्य समाज को संगठित कर एक मंच पर लाने के उद्देश्य से वैश्य बंधु महासभा का गठन किया गया है। मध्य हरिद्वार स्थित होटल में वरिष्ठ समाजसेवी डा.विशाल गर्ग द्वारा आयोजित बैठक में वैश्य बंधु महासभा के गठन का निर्णय लिया गया। डा.विशाल गर्ग महासभा के मुख्य संयोजक, नीरज गुप्ता मित्तल, डा.हर्षवर्धन, नीरज गुप्ता, कमल बृजवासी, प्रदीप मेहता, सुनील अग्रवाल गुड्डू, विपिन गुप्ता संयोजक नियुक्त किए गए हैं। बैठक की अध्यक्षता नरेश मेहता ने की। बैठक को संबोधित करते हुए डा.विशाल गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज के हितों के संरक्षण संवर्धन एवं एकता के लिए संगठन की घोषणा की गई है। संपूर्ण समाज के लोग संगठन में सक्रिय रूप से काम करेंगे और वैश्य समाज के सुख-दुख में साथ देंगे। विभिन्न इकाइयों के प्रतिनिधियों की भागीदारी संगठन में होगी। संगठन के माध्यम से वैश्य समाज में चेतना जागृत करने का काम किया जाएगा। समस्त वैश्य समाज एक मंच पर आकर ही अपने संघर्षों की लड़ाई लड़ सकेगा। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज के लोग शीर्ष पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान कर देश सेवा में अग्रिम भूमिका निभा रहे हैं। वैश्य बंधु महासभा प्रदेश एवं देश में वैश्य समाज के लोगों की राजनीतिक भागीदारी भी सुनिश्चित करेगी। बैठक का संचालन करते हुए नीरज गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के उत्थान के लिए मिलजुल कर प्रयास किए जाएंगे। समाज के प्रति संगठन के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। एकता अखंडता से ही संगठन मजबूत होते हैं। किसी भी सूरत में वैश्य समाज के लोगों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य वैश्य समाज के हितों के संरक्षण में योगदान करेंगे। बैठक में रामबाबू बंसल, संजय आर्य, श्याम गोयल, अजय मित्तल, आशीष मेहता, नरेंद्र अग्रवाल, आदित्य बंसल, शिवम बंधु गुप्ता, हितेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, ललित गोयल, आशीष जैन, अवनीश गोयल, दीपक बंसल, सौरभ गोयल, संजय गुप्ता सहित कई लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button