हरिद्वार

वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में वंदे मातरम् गीत कार्यक्रम आयोजित

थाना जीआरपी हरिद्वार में संगीत के साथ वंदे मातरम् गीत कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मधुर वाणी से गीत प्रस्तुत किया

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। आज देश भक्ति गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर देश भर में वंदे मातरम् गीत कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। वंदे मातरम् गीत जो 07 नवम्बर सन् 1875 में बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचना की गई जिसके आज 150 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर वंदे मातरम् गीत के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में व अन्य सरकारी विभागों में वंदे मातरम् गीत कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज हरिद्वार जीआरपी थानाध्यक्ष बिपिन चन्द्र पाठक के नेतृत्व में आज 10 बजे रेलवे स्टेशन हरिद्वार प्रांगण में संगीत के साथ वंदे मातरम् गीत की सुन्दर प्रस्तुति की गई। जिसमें हरिद्वार रेलवे स्टेशन मास्टर सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। वहीं हरिद्वार जीआरपी थानाध्यक्ष बिपिन चन्द्र पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि आज वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हरिद्वार जीआरपी के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण के प्रयास से संगीत के साथ वंदे मातरम् गीत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें थाना जी आरपीएवं रेलवे विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय के बच्चों द्वारा सुन्दर संगीत के साथ अपनी मधुर वाणी से गीत प्रस्तुत किया गया। वंदे मातरम् गीत के साथ ही बच्चों द्वारा एक स्वर के साथ भारत माता के जयघोष किए गए जिससे हरिद्वार रेलवे स्टेशन प्रांगण में अलग ही नजारा देखने को मिला जीआरपी थानाध्यक्ष बिपिन चन्द्र पाठक ने बताया कि हम सभी को देश के प्रति समर्पण भाव से ऐसे आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करना चाहिए। वहीं इस देश के छोटे छोटे बच्चों को भी इस तरह के कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है व नई ऊर्जा का भी संचार होता है। इस अवसर पर जीआरपी थानाध्यक्ष बिपिन चन्द्र पाठक एवं जीआरपी थाने के अन्य कर्मियों ने बड़े ही उत्साह के साथ वंदे मातरम् गीत में शामिल होते भारत माता के जयघोष कर भारत माता को नमन करते हुए देश के लिए सुख समृद्धि की कामना की गई।

Related Articles

Back to top button