हरिद्वार

रानीपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वीर प्रताप चौहान ठोक सकते हैं ताल

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा से वीर प्रताप चौहान निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि वीर प्रताप चौहान निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की तैयारी में है। वह लगातार अपने समर्थकों से संपर्क साध रहे हैं। और उनसे गुणा भाग करने में लगे हैं। अगर वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रानीपुर विधानसभा से चुनाव लड़ते हैं तो इसका सीधा सीधा कांग्रेस प्रत्याशी को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि वह काफी समय से कांग्रेस पार्टी के विभिन्न अहम पदों पर रहकर जनता के बीच में कार्य कर चुके हैं। और रानीपुर विधानसभा की जनता से जमीनी स्तर से जुड़े है। वही रानीपुर विधानसभा में वीर प्रताप चौहान को चौहान बिरादरी का भी काफी लाभ मिलेगा, क्योंकि रानीपुर विधानसभा में बड़ी संख्या में चौहान बिरादरी निवास करती हैं। अगर वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रानीपुर विधानसभा से मैदान में उतरते हैं तो कांग्रेस के लिए यह अच्छा संकेत नहीं होगा। और कहीं ना कहीं कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button