ऋषिकेश परिवहन विभाग टीम द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
130 वाहनों के चालान के साथ ही 04 वाहन सीज कर की गई कार्यवाही
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड लगातार बड़ सड़क हादसों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गम्भीर दिख रहे हैं सड़क दुर्घटाओं की रोकथाम हेतु परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों का पालन करते हुए उत्तराखंड पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से ओवर स्पीड वाहनों व विपरीत दिशा में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। वही ऋषिकेश परिवहन प्रवर्तन अधिकारी मोहित कोठारी ने बताया कि अभियान के दौरान ओवर स्पीड में वाहन चलाने वाले कुल 42 वाहनों के चालान किए गए व विपरीत दिशा में वाहन चलाने वाले 07 वाहनों के चालान किए गए, वहीं इन सभी वाहनों के चालकों के लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुतिकी गई है। इसी के साथ ही अन्य धाराओं में भी वाहनों के चालान किए गए हैं जिसमें बिना लाइसेंस वाहन चलाते पाए जाने पर कुल 09 चालान किए गए बिना टैक्स भुगतान किए वाहन चलाए जाने पर 07 चालान किए गए बिना फिटनेस वाहन संचालन में 04 चालान किए गए। तो वहीं बिना इंश्योरेंस वाहन चलाते पाए जाने पर 06 चालान किए गए यात्री वाहनों में ओवरलोड पाए जाने पर 13 चालान किए गए बिना सीट बेल्ट के वाहन संचालन किए जाने पर 05 चालान किए गए, बिना रिफलेक्टर वाहन चलाते पाए जाने पर 02 चालान किए गए। बिना फर्स्ट एड बॉक्स के वाहन संचालन पाए जाने पर 03 चालान किए गए वहीं दुपहिया वाहनों की चेकिंग करते हुए बिना हेलमेट पहने वाहन चलाते पाए जाने पर 40 चालान किए गए हैं। ऋषिकेश प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान कोयल घाटी, नटराज, लाल टप्पर, रेलवे स्टेशन,छिद्द्दर वाला, आदि स्थानों पर चलाया गया। वहीं परिवहन विभाग टीम द्वारा सभी वाहन चालकों को बताया कि यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। बिना किसी नियमों से वाहन चलाते पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि आगे भी अभियान जारी रहेगा। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान टीम में विजेन्द्र प्रसाद परिवहन सहायक निरीक्षक, जय प्रकाश परिवहन आरक्षी, आरती परिवहन आरक्षी, सत्येंद्र प्रवर्तन चालक, मेहताब परिवहन उप निरीक्षक, जेठू परिवहन उप निरीक्षक, अमन परिवहन आरक्षी, सुरेंद्र परिवहन आरक्षी शामिल रहे।