हरिद्वार

कूड़ा मिलने पर नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षक व सुपरवाइजर को जारी किया कारण बताओ नोटिस

कूड़ा उठाने वाली एजेंसी पर अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटे नगर आयुक्त नंदन कुमार ने शनिवार को शहर के कई इलाकों में निरीक्षण किया। भूपतवाला में निरीक्षण के दौरान निष्काम सेवा ट्रस्ट के पास कूड़ा मिलने पर और सफाई निरीक्षक व सुपरवाइजर के मौके पर नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षक और सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली एजेंसी पर अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दोबारा लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। रानीपुर मोड़ क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय पार्षद राजेश शर्मा तथा स्थानीय व्यापारियों से संवाद कर सफाई व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं और सुझावों पर चर्चा की। नगर आयुक्त ने नगर निगम द्वारा आमजन की सुविधा और दैनिक सफाई कार्य को सुदृढ़ करने के लिए लगाए गए ट्विन डस्टबिन व्यवस्था का भी स्थलीय निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने ज्वालापुर और कनखल क्षेत्र में भी सफाई व्यवस्था निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों क्षेत्रों के मुख्य सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वे सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर रखें और किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर निगम आयुक्त नंदन कुमार ने कहा कि शहर की स्वच्छता सुनिश्चित करना उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button