हौसले से ही जीत संभव, हौसला हारने वाले कभी नहीं जीतते: डॉ० शिव कुमार चौहान
कुलदीप राय उत्तराखंड प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(कुलदीप राय) हरिद्वार। जीवन मे जीतना नही बल्कि जीतने की चाह रखना ही सब कुछ है। जीतने वाले कभी हौसला नही हारते और हौसला हारने वाले कभी जीतते नही। जीतना केवल आज को बेहतर बनाता है, जबकि हारने वाला भविष्य का निर्माण करता है। जिंदगी की सबसे बडी जीत उन चीजों से ऊपर उठना है जिन्हे हम अभी बहुत महत्व देते है। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय के एसोशियेट प्रोफेसर डॉ० शिवकुमार चौहान ने एक प्रेरक (इन्डकशन) कार्यक्रम के अवसर पर यह बात कही। हरिद्वार पर्यावरण प्रेमी मंच द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान के साथ ऑन-लाईन इन्डक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका उददेश्य कोराना के फिर से बढते संक्रमण के चलते लोगों की मानसिक स्थिति को मजबूती प्रदान करने तथा सुरक्षित जीवन के प्रति बढती चिन्ता के बीच उत्साह एवं उमंग से समस्याओं के समाधान निकालने की राह दिखाना है। एक प्रेरक घटना की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुये कहॉ कि इंसान सदा समय से पूछता है कि मै हार क्यो जाता हूं, जिसके जवाब मे समय ने कहा कि धूप हो या छांव, काली रात हो या बरसात, चाहे जितने बुरे हालात हो पर मैं हर वक्त चलता रहता हूँ। इसलिए मै जीत जाता हूँ। तू भी मेरे साथ चल कभी नही हारेगा। अर्थात समय के साथ चलते रहने से जीवन मे सफलता प्राप्त की जा सकती है। पर्यावरण प्रेमी मंच के महामंत्री एवं पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ० गगन माटा ने कहॉ कि मंच के माध्यम से सामाजित चेतना एवं समाधान से जुडे कार्यक्रमों का भी भविष्य मे आयोजन किया जाता रहेगा। इस अवसर पर पर्यावरणविद्व डॉ० भारत शर्मा, शिक्षाविद्व विरेन्द्र शास्त्री तथा सामाजिक संस्थाओं के सदस्य एवं कार्यकर्त्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० सतेन्द्र कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ० नरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।