हरिद्वार
Video: रुड़की में हुए गोली कांड को लेकर पुलिस का सख्त रुख
बड़ी खबर: विधायक उमेश शर्मा सहित पुलिस ने समर्थकों को किया हिरासत में
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आज हुई फायरिंग के मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। इसके साथ ही खानपुर विधायक उमेश शर्मा और उनके समर्थकों को हिरासत में लिया गया है।
इसके अलावा उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और असलहे का लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। किसी को भी लॉ ऑन ऑर्डर तोड़ने नहीं दिया जाएगा।