हरिद्वार

Video: बोर्ड परीक्षाओं के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई: एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान यदि किसी ने तेज आवाज में या रात्रि के समय डीजे बजाया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की करने की एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कड़ी चेतावनी दी है। उत्तराखंड में जल्दी ही बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही है ऐसे में एक अभिभावक के रूप में चिंतन करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने अहम कदम उठाते हुए परीक्षाओं के दौरान शादी समारोह या अन्य कार्यक्रमों में तेज आवाज में डीजे बजाने पर पाबंदी लगा दी है।

जिसके लिए प्रत्येक थाने में एक डेडीकेटेड टीम बनाई गई है जिसका काम सूचना मिलने पर मौके पर पहुंकर तेज आवाज में बज रहे साउण्ड सिस्टम को बंद करते हुए कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया है। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा है यदि रात्रि 10:00 बजे के बाद कोई डीजे बजता है तो निकटतम थाने या 112 पर तुरंत शिकायत करें। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले एसएसपी के आदेश पर जनपद में चाइनीज मांझा को लेकर पाबन्दी की गई जिस कारण बसंत पंचमी के अवसर पर प्रतिवर्ष होने वाले हादसों के मुकाबले इस बार बेहद कमी आई।

Related Articles

Back to top button