Video: तहसील दिवस में आए फरियादियों ने लगाया अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर तहसील सभागार में आज एसडीएम सौरभ असवाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल 40 शिकायतें आई जिनमे से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
बाकी बची शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए एसडीएम द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि तहसील दिवस में कुछ विभागों के अधिकारी मौजूद नही है।
जिनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा अगर वह संतोष जनक जवाब नहीं देते तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दे इस दौरान तहसील दिवस में पहुंचे फरियादियों ने अधिकारियों पर रिश्वत और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
रायसी गांव से पहुंचे फरियादी मुकेश कुमार ने गांव के राशन डीलर पर धाधली करने का आरोप लगाया तो वही मिर्जापुर सादात गांव से पहुंचे फरियादी पवन सिंह ने ग्राम समाज की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके पर जाते हैं और जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है।

उनसे पैसे लेकर वापस आ जाते हैं फरियादियों ने अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर अधिकारी अब भी उनकी नहीं सुनते तो वह डीएम कार्यालय के बाहर आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे।











