Video: किसान संगठन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी चेतावनी
अगर जल्द ही गन्ने का उचित मूल्य घोषित नहीं किया गया तो शुगर मिल गेट पर होगा किसानों का धरना प्रदर्शन

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। भारतीय किसान यूनियन क्रांति के कार्यकर्ताओं ने लक्सर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार अगर जल्द ही गन्ने का उचित मूल्य 500 रुपए प्रति कुंतल घोषित नहीं करती तो वह लक्सर शुगर मिल के गेट पर बड़ी संख्या में किसानों के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश की तर्ज पर गन्ने का रेट तय करने की बात तो करती लेकिन दूसरी ओर यहां किसानों का शोषण करती है।
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में शुगर मिल भी चलने वाला है किसान पिछले दो सालों से गन्ने के मूल्य बढ़ाए जाने की सरकार से मांग कर रहे अगर जल्द ही गन्ने का उचित मूल्य नहीं बढ़ाया गया, तो वह शुगर मिल पर धरना प्रदर्शन करेंगे और अगर जरूरत पड़ी सड़कों पर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।











