Video: हरिद्वार भीमगोड़ा क्षेत्र में स्थित प्राचीन काली मंदिर में पहाड़ से गिरे भारी भरकम पत्थर
अचानक से पहाड़ से पत्थर गिरने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई जगह आपदा जैसी बड़ी खबरें आ रही हैं वहीं आज शाम हरिद्वार कोतवाली नगर क्षेत्र भीमगोड़ा में अचानक पहाड़ से बड़े पत्थर भरभरा कर नीचे प्राचीन काली मंदिर क्षेत्र में गिर गए हैं। अचानक पहाड़ से गिरे भारी पत्थरों से काली मंदिर से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर बना लोहे का जाल क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना मिलते ही हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस, हरकी पौड़ी पुलिस चौकी प्रभारी संजीत कंडारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां सुरक्षा के दृष्टिगत आस पास के लोगों को दूर किया जा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि गनीमत यह रही कि पहाड़ से चट्टान गिरने के वक्त कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी। नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं खबर मिलते ही विद्युत विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं।