वीडियो: लक्सर में हथियारबंद बदमाशों ने मुमफली विक्रेताओं से की लूट, फायरिंग कर फैलाई दहशत
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। मंगलवार देर रात लक्सर क्षेत्र में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने मुमफली विक्रेताओं को निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। हथियारों से लैस बदमाशों ने न सिर्फ पीड़ितों के साथ मारपीट की, बल्कि फायरिंग कर मौके पर दहशत भी फैला दी।
घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित रियासत, शाहरुख निवासी मुंडाखेड़ा कला और कासिम निवासी मुंडाखेड़ा खुर्द ने बताया कि मंगलवार की देर रात वे ज्वालापुर से मुमफली बेचकर टेंम्पू से वापस घर लौट रहे थे।
रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर जब वे हरिद्वार मार्ग से जैतपुर गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित एक स्कूल के पास पहुंचे, तो एक बिना नंबर की बाइक बीच सड़क पर खड़ी मिली। टेंम्पो रोकते ही खेतों की ओर से तीन नकाबपोश बदमाश निकले और अचानक टेंपो के शीशे तोड़ दिए।
पीड़ितों के अनुसार, बदमाशों ने मारपीट करते हुए फायरिंग भी की और उनके पास मौजूद करीब 45 हजार रुपये लूट लिए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मामले में जब हमारी टीम ने लक्सर सीओ नताशा सिंह ने जानकारी करनी चाही तो वह मीडिया के कैमरे से बचती नजर आई वही स्थानीय लोगों में वारदात को लेकर दहशत का माहौल है पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।









