हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस लगातार हेलमेट को लेकर लोगों को बीच पहुंच रही है और जागरूकता अभियान चला रही हैं।
Oplus_16908288वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में चेकिंग, नशा तस्करों पर शिकंजा, शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर कार्यवाही सहित लोगों को हेलमेट को लेकर जागरूक करने के लिए दिशा निर्देश दिए हुए है।Oplus_16908288वहीं एसएसपी के निर्देश पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार, रेल चौकी प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों के साथ ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत त्योहारों के सीजन में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉयज के साथ बातचीत की।
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा डिलीवरी बॉयज से उनके कार्यक्षेत्र, निवास स्थान एवं अन्य संबंधित जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही बाहरी जनपदों/राज्यों से आकर कार्य करने वाले डिलीवरी कर्मियों को पुलिस सत्यापन कराने हेतु निर्देशित किया गया।
Oplus_16908288सभी डिलीवरी बॉयज को कार्य के दौरान अपनी आईडी कार्ड साथ रखने एवं कंपनी द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म/ड्रेस कोड में रहने की हिदायत दी गई, ताकि किसी भी प्रकार की सुरक्षा संबंधी चूक न हो सके। कोतवाली पुलिस द्वारा इस पहल का उद्देश्य त्योहारों के दौरान क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना है।