Blog

Video: लक्सर पुलिस को मिली सफलता, बाइक चोरी का किया खुलासा, चोरी की 8 बाइक बरामद दो गिरफ्तार

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है लक्सर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस की टीम ने लक्सर रेवले स्टेशन के पीछे बने एक खंडहर से चोरी की 8 बाइको को बरामद किया।

लक्सर कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चोरी की घटनाओ का खुलासा करते हुए एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया दोनों आरोपी मुराद और अमित पथरी थाना क्षेत्र के गाडोवाली और लक्सर के पीपली गांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया गिरफ्तार आरोपी मुराद के खिलाफ पूर्व में चोरी और मारपीट के 13 मुकदमे दर्ज हैं। तो वहीं आरोपी अमित के खिलाफ 7 मुकदमे दर्ज हैं जिन्होंने पूछताछ में बताया जहा भी उनका मौका मिलता था वह वहां से बाइक चोरी किया करते थे और उन्हें सुनसान जगह पर छिपा देते थे वही मौका मिलने पर उन्हें सस्ते दामों पर बेचते थे।

एसपी देहात ने बताया बरामद कि बरामद 8 बाइको में से 5 बाइको के मुकदमे लक्सर कोतवाली में दर्ज है और अन्य तीन बाइको की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाल राजीव रौथान, एसआई विपिन कुमार, एसआई आशीष भट्ट, हेड कांस्टेबल शमशेर खां हेड कांस्टेबल राजपाल, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार कांस्टेबल नवीन चंद, कांस्टेबल वीरेंद्र कांस्टेबल सुरेश चौहान सहित होमगार्ड इमरान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button