हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। आज हरिद्वार में शुरू होने वाले मकर संक्रांति स्नान पर कोविड-19 बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से बैन कर दिया है, हर की पेडी और उसके आसपास के घाटों में परिंदा भी पर नहीं मार सकता, इसके लिए पुलिस ने पूरे इंतजाम किए हैं और हरकी पेड़ी और आसपास के गंगा घाटों में किसी को भी स्नान करने नहीं दिया जाएगा और सीमा से सभी वाहन वापस किए जा रहे हैं, जो तीर्थयात्री गंगा स्नान करने के लिए मकर संक्रांति के दिन हरिद्वार आ रहे हैं, हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोविड-19 के कारण गंगा स्नान में मकर संक्रांति के दिन रोक लगाई गई है, जिस कारण बाहर से आ रहे वाहन सीमा से बाहर भेजे जा रहे हैं। उधर दूसरी ओर साधु संतों ने मकर संक्रांति स्नान पर पाबंदी लगाने का विरोध किया है, धार्मिक आस्थावान स्नान पर्वों पर पाबंदी लगाना निषेध है श्री भूमा निकेतन आश्रम के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अच्युतानंद तीर्थ ने कहा कि प्रशासन को कोविड-19 वो का सख्ती से पालन करते हुए स्नान की व्यवस्था करनी चाहिए थी क्योंकि यह मामला धर्म से जुड़ा हुआ।