लक्सर

Video: दिल्ली बम ब्लास्ट पर बोले सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत हमें सतर्क और जागरूक रहने की ज़रूरत

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद अब हरिद्वार सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आतंकवाद किसी एक जगह तक सीमित नहीं रहता, इसलिए हर नागरिक को सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अगर आतंकवाद हमारे बगल में हो रहा है, तो यह मान लेना चाहिए कि खतरा हमारे घर तक भी पहुंच सकता है।

आतंकवादी हमेशा ऐसी जगह छिपने की कोशिश करते हैं जहां उन पर शक न हो। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक शांतिप्रिय प्रदेश है, लेकिन इसकी शांत छवि का फायदा उठाकर आतंकी यहां भी पनाह लेने की कोशिश कर सकते हैं। इसलिए ज़रूरत है कि हर व्यक्ति अपने आस-पास नज़र बनाए रखे कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें।

Related Articles

Back to top button