Video: नुक्कड़ नाटक से लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत हरिद्वार यातायात पुलिस ने बुधवार को हरिद्वार क्षेत्रांतर्गत शिवालिक नगर चौक पर देवभूमि इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने शहर में नुक्कड़ नाटक अभियान चलाया।

नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देना है। लोगों को सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए प्रेरित करते हुए कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करने व ट्रैफिक नियमों को बताने का कार्य किया।
वहीं 35 वे सड़क सुरक्षा माह वर्ष 2025 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक यातायात हरिद्वार के निर्देश में उप निरीक्षक यातायात मोहित सिंह, उप निरीक्षक यातायात पंकज जोशी, अपर उपनिरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार सिंह तथा अपर उप निरीक्षक नवनीत त्यागी द्वारा छात्र एवं छात्राओं के माध्यम से यातायात जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

जिसमें नुक्कड़ नाटक में लोगों को सीट बेल्ट बांधने, हेलमेट पहने, ओवरलोडिग न करने व अधिक तेजी से वाहनों को नहीं चलाने की नसीहत दी गई। साथ ही यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

नाटक के माध्यम से वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग कितना जानलेवा हो सकता है यह भी दर्शाया गया। सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने के लिए पहल की गई।
इस दौरान बताया गया कि किस तरह हम दूसरों की मदद करके उनकी जान बचा सकते हैं। वहीं जागरूकता अभियान में स्कूली छात्र एवं छात्रों के साथ उनके विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र पाठक तथा अध्यापक प्रिंस कुमार व नेहा मौजूद रहे।