सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है बॉडी बिल्डर का वीडियो
Video: लड़की ने लगाए आरोप, मुझे करता रहा यूज, रोड पर होता रहा हंगामा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। बॉडी बिल्डर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जहां एक लड़की बॉडी बिल्डर पर आरोप लगाते हुए वीडियो में बोल रही है कि इसने मेरा यूज किया है। मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भेल स्थित फाउंड्री गेट के पास का बताया जा रहा है। जहां एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल में युवती बॉडीबिल्डर पर गंभीर आरोप जड़ रही है। बॉडीबिल्डर भीड़ ओर एक पुलिस क्रमी से युवती के परिजन से बात करने की बात कहता दिख रहा है लेकिन युवती इससे इनकार कर रही है। वही इस बाबत पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह कोतवाली क्षेत्र का लग रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर अभी कोई तहरीर नहीं आई है।
हालांकि मामला क्या था यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।