लक्सर

लक्सर पुलिस ने दो नशा तस्कर दबोचे, स्मैक बरामद

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान को जारी रखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर की गई। कार्रवाई में क्षेत्र के अलग अलग स्थानो से चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्करो को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों से 10 पॉइंट 71 ग्राम अवैध स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद की। गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों में से एक आरोपी साज़िद पुत्र शहंशाह पथरी थाना क्षेत्र के गाडोवाली गांव का निवासी हैं जबकि दूसरा आरोपी दीपक कोशिश पुत्र नरेश कनखल थाना क्षेत्र के सर्वप्रिय बिहार कालोनी का रहने वाला है। लक्सर पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस टीम में एसआई लोकपाल परमार, एसआई नवीन चौहान, रंजीत नौटियाल, कांस्टेबल मनोज शर्मा, कांस्टेबल हिमांशु चौधरी, सहित कांस्टेबल प्रकाश खनेंड़ा आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button