हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार/फिरोज अहमद) हरिद्वार/लक्सर। हरिद्वार। जिले के लक्सर में बुधवार को एक बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था जहां लक्सर में बने फलाई ओवर पर अचानक से दो अज्ञात बदमाशों ने पुलिस के वाहन पर फायरिंग कर दी। जिससे वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। वहीं हरिद्वार पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फायरिंग में अभियुक्त विनय त्यागी को गोली लगी है जिसे तत्काल प्रभाव से हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है।
वहीं हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि पुलिस वाहन पर फायरिंग करने वाले हमलावरों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीमें लगाई गई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वहीं लक्सर में दिनदहाड़े पुलिस के वाहन पर हुई फायरिंग से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बना रहा।











