हरिद्वार

Video: साधु संतों ने बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा की मांग की, भारत में शरण देने का उठाया मुद्दा

भारत सरकार हिंदुओं की रक्षा के लिए कठोर कदम उठाए: महंत रवींद्र पुरी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर गहरी चिंता व्यक्त की है और केंद्र सरकार से इस मामले में दख़ल करने की मांग की है। साधु संतों का कहना है कि पहले तो केंद्र सरकार को वहां पर हिंदुओं पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए कूटनीतिक रूप से पहल करनी चाहिए और यदि वहां पर हिंदुओं पर हमले नहीं रुकते तो वहां के हिंदुओं को भारत में शरण देने के लिए योजना बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत ने बांग्लादेश बनाया और आज भारत के खिलाफ वहां पर, जो माहौल है, वह चिंताजनक है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री महानिर्वाणी पंचायती अखाड़ा के सचिव महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि अखाड़ा परिषद् बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हैं। हमलों की कठोर शब्दों में निंदा करती है और इस मामले में वह केंद्र सरकार के साथ है। और केंद्र सरकार को इस बारे में कठोर कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद केंद्र सरकार द्वारा कुछ साल पहले बनाए गए उस अध्यादेश और नियम का समर्थन करती है जिसमें बांग्लादेश, पाकिस्तान तथा अन्य देशों में रहने वाले हिंदुओं, जैन, सिख, बौद्ध को भारत आने और उन्हें भारत की नागरिकता देने का प्रावधान किया गया था। आज इस कानून और नियम की बहुत जरूरत है, यह बांग्लादेश की घटना ने साबित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button