Video: टीवी सीरियल राधाकृष्ण में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले अपने प्रंसशक चार वर्षीय श्रीमयी तक पहुंचे सीधे
चिराग कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। नगर निगम वार्ड 49 की निर्दलीय पार्षद तन्मयी शिवम श्रोत्रिय की चार वर्षीय बेटी श्रीमयी भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त है। टीवी सीरियल राधाकृष्ण पर भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले सुमेध मुग्दलकर को ही कृष्ण रूप मानकर उनसे लगातार मिलने की जिद्द करती रहती है। अपनी बेटी की भावना का सम्मान करतें हुए परिजनों ने स्वास्तिक फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाने वाले इस लोकप्रिय सीरियल राधाकृष्ण में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले सभी के चहेते कलाकार, सुमेध मुद्गलकर तक विभिन्न माध्यम से संपर्क कर श्रीमयी के विषय में बताया गया। तो पूरी टीम ने अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर श्रीमयी से वीडियोकॉल के माध्यम से बात की है।
श्रीमयी के पिता शिवम श्रोत्रिय का कहना है कि यह पूरे परिवार सहित हरिद्वार वासियों के लिए बहुत खुशी का पल था जब किसी भी कलाकार एवं उनकी टीम द्वारा अपने किसी प्रसंशक का सम्मान करतें हुए यह वीडियो कॉल कार्यक्रम बनाया गया है। यह हमारे और श्रीमयी के लिए कितना खास और यादगार पल है। इसे शब्दों में नही बताया जा सकता है। इतने बड़े स्टार होकर भी उन्होंने इतनी सरलता और स्नेह से श्रीमयी को समय दिया है। हम सुमेध की इस सरलता और स्वास्तिक फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा इस स्नेह के लिए उनके बहुत-बहुत आभारी हैं। शिवम ने बताया कि पूरी टीम जल्द ही हरिद्वार गंगा आरती में शामिल होने आएगी।











