हरिद्वार

Video: नरेंद्र नगर में स्कूली छात्राओं को दी साइबर क्राइम से बचने और आत्म सुरक्षा की ट्रेनिंग

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। पीटीसी नरेंद्र नगर में पौड़ी गढ़वाल के राजकीय स्कूलों और कॉलेजों की छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने और आत्म सुरक्षा की ट्रेनिंग दी गई। ग्रामीण परिवेश से जुड़ी हुई छात्राओं को बताया गया कि किस तरह से हमें साइबर क्राइम से बचना चाहिए और साइबर क्राइम से निपटने के उन्हें गुर सिखाए गए। इसके अलावा छात्राओं को मार्शल आर्ट वुशू और सेल्फ डिफेंस की नेशनल कोच आरती सैनी ने छात्राओं को आत्म सुरक्षा के कई टिप्स दिए।

वहीं पीटीसी नरेंद्र नगर के डायरेक्टर और डीआईजी ददन पाल ने बताया कि जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने अपने जिले की स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को पीटीसी नरेंद्र नगर में ट्रेनिंग के लिए भेजा है, जिन्हें साइबर क्राइम से बचने और आत्म सुरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं। वहीं जानकारी के अनुसार ट्रेनिंग लेने वाली स्कूली लड़कियों की संख्या 30 है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश को धरातल पर उतरने का काम उत्तराखंड का पुलिस ट्रेनिंग सेंटर नरेंद्र नगर कर रहा है। छात्राएं भी प्रशिक्षण पाकर बेहद खुश हैं। छात्राओं का कहना है कि हमें एकदिवसीय प्रशिक्षण केंद्र में साइबर क्राइम से बचने और आत्म सुरक्षा के कई टिप्स सिखाए गए।

Related Articles

Back to top button