उत्तराखंडएक्सक्लूसिव

Video: नदी में पानी के तेज बहाव में फंसे दो नाबालिक बच्चे, मुनि की रेती पुलिस ने बचाया

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) टिहरी गढ़वाल। आए दिन उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश होने के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है, तो वही लगातार हो रही बारिश के कारण नदी में अचानक तेजी से आया पानी बहाव के कारण दो बच्चे नदी में फंस गए। वहीं जानकारी के अनुसार एक सितंबर को समय 17.30 बजे थाना मुनि की रेती पर सूचना प्राप्त हुई कि चंद्रभागा नदी में अचानक पानी के तेज बहाव के बीच में 02 नाबालिग बच्चे फंस गए हैं। चौकी ढालवाला प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के तत्काल चंद्रभागा नदी पर बच्चों के फंसे होने की सूचना पर पहुंचे। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर नदी के तेज बहाव के मध्य फंसे 02 बच्चों का सफल रेस्क्यू किया गया।

वही इस बाबत पर ढलवाला चौकी प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया की चंद्रभागा नदी पर बच्चों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने बताया की दो नाबालिक बच्चों में राज पुत्र जगदीश उम्र 12 वर्ष निवासी ग्राम कालका हरियाणा हालपता झुग्गी झोपड़ी चंद्रभागा पुल ढालवाला, थाना मुनि की रेती जनपद टिहरीगढ़वाल और कुमारी गंगा पुत्री रामदास उम्र 15 वर्ष निवासी कालका हरियाणा हाल पता चंद्रभागा पुल झुग्गी झोपड़ी ढालवाला, थाना मुनि की रहती जनपद टिहरी गढ़वाल को रेस्क्यू करके सकुशल निकाला गया है।

Related Articles

Back to top button