हरिद्वार

Video: स्कॉर्पियो गाड़ी पर लिखा था उत्तराखंड सरकार, निकला फर्जी, चालान

ज्वालापुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गाड़ी पर लगी एक संस्था की प्लेट सहित लाल बत्ती जब्त

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस द्वारा एसएसपी के दिशा निर्देश पर एएसपी जितेंद्र चौधरी के नेतृत्व में ओर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा खुद मैदान में उतर कर पुलिस बल के साथ लगातार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। तो वही ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, एक स्कॉर्पियो वाइट कलर की गाड़ी पर उत्तराखंड सरकार के साथ शीशे पर लाल बत्ती और आगे एक संस्था का बोर्ड लगा था, पुलिस द्वारा गाड़ी को रोका गया और वाहन चालक से पूछताछ की तो पुलिस के होश उड़ गए। जी हां खुद एएसपी जितेंद्र चौधरी और कुंदन सिंह राणा ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी ने गाड़ी की बरकी से जांच की तो उत्तराखंड सरकार लिखा हुआ फर्जी निकल गया।

 

वही इस बाबत पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि एसएसपी के दिशा निर्देश पर ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थान पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने बताया की चेकिंग अभियान के दौरान यूके 10 ए 2200 नंबर की सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी पर उत्तराखंड सरकार के साथ शीशे पर लाल बत्ती और एक संस्था का बोर्ड लगा था वाहन चालक से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाली बात सामने आई है।

उन्होंने बताया कि गाड़ी पर लिखा उत्तराखंड सरकार फर्जी निकला है, जिस पर वाहन चालाक पर कार्रवाई करते हुए चालान किया गया है, और साथ ही शीशे पर लगी लाल बत्ती के साथ एक संस्था का बोर्ड भी उतारा गया है। वहीं ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के सघन चेकिंग अभियान के चलते कुछ वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। जी हां शहर में कुछ वाहन चालकों द्वारा गाड़ियों पर नंबर प्लेट, ब्लैक शीशे, आगे वीआईपी का स्टिकर लगाकर लोगों को रोक दिखने में कामयाब हो जाते हैं, जिनके खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान छेड़ा हुआ है, ओर जोभी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करता हुआ पाया गया उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button