लक्सर

Video: लक्सर में विजिलेंस की ताबड़तोड़ छापेमारी

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में आज सुबह देहरादून से पहुंची विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। विजिलेंस, स्थानीय पुलिस और विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने लक्सर के पांच गांवों में छापेमारी कर लगभग 75 घरों में बिजली चोरी पकड़ी, जबकि 17 अवैध कनेक्शन काटे गए। कार्रवाई में करीब 22 लाख रुपये का जुर्माना तय किया गया है।

वही लक्सर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार व एसडीओ अमीचंद कहना कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा बता दे इस छापेमारी से क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। देहरादून से विजिलेंस की टीम में एई धनंजय कुमार, एई विकास कुमार, एई रोबिन सिंह मनौरिया, इंस्पेक्टर मारुत शाह, इंस्पेक्टर सरिता शाह सब इंस्पेक्टर संजीव त्यागी, सपना अवर अभियंता और अनीता काला अवर अभियंता शामिल रही।

Related Articles

Back to top button