लक्सर

वीडियो: आठ महीनों से लापता बेटे को पाने के लिए तडप रहा परिवार

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में खानपुर थाना क्षेत्र के गिद्धावाली गांव का एक परिवार पिछले आठ महीनों से लापता अपने बेटे को पाने के लिए तडप रहा पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद भी बेटे का कुछ पता नही लगा, बहन भाई को पाने के लिए, तो पिता और माँ अपने बेटे के वापस घर आने की राह देखते दिन रात तड़प रहे है।

वहीं परिवार का कहना है उनका बेटा हरीश जिसकी (उम्र 18 वर्ष है) वह बीती 3 फरवरी से लापता है जिसकी गुमशुदगी उन्होंने तभी पुलिस में दर्ज कराई लेकिन आठ माह बीत जाने के बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नही हुई वह थाने के चक्कर काट काट कर थक चुके हैं पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही वही पीड़ित परिवार के लोग अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कार्रवाई करवाने की मांग की।

वही हमने इस मामले को लेकर लक्सर पुलिस क्षेत्रा अधिकारी नताशा सिंह से बात कि तो उन्होंने बताया मामले को गुमशुदगी से अपरहण में दर्ज किया गया है जिसकी विवेचना प्रचलित है बच्चे को रायसी ओर जिला बिजनौर में सी सी टीवी फुटेजो में भी देखा गया है जिसकी बरामदगी के लिए पुलिस की टीम लगातार प्रयास कर रही है बरहाल आगे देखना यहां होगा कि पुलिस कब तक लापता लड़के को बरामद कर पाएंगी या नहीं, या यूं अपने बेटे के लिए तड़पता रहेगा ये परिवार यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related Articles

Back to top button