हरिद्वार

Video: चालान काटने को लेकर महिला ने लगाया उप निरीक्षक पर अभद्रता का आरोप

दिलीप गुप्ता हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(दिलीप गुप्ता) हरिद्वार। हरिद्वार कांवड़ यात्रा संपन्न होने पर जहां स्थानीय जनता द्वारा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित तमाम पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जा रहा है, तो वहीं चेकिंग को लेकर लोगो में रोष पनप रहा है। जिससे हरिद्वार पुलिस के ईमानदार अफसरों एवं कर्मचारियों की भी छवि धूमिल हो रही है। वहीं कनखल थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान गलत व्यवहार कर स्थानीय लोगों से चालान का मामला सामने आया है जहां कनखल थाना पुलिस के उप निरीक्षक सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा शनिवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसमें दुपहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

वहीं रक्षाबन्धन के मौके पर एक महिला अपने दुपहिया वाहन से बाजार खरीददारी करने जा रही थी तभी पुलिस टीम द्वारा उक्त महिला का चालान किया गया। महिला ने बताया कि उप निरीक्षक एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा चालान के नाम पर पांच सौ रूपये और जैसा जो आदमी मिला उसी तरह चालान की राशिद काट किसी से 250/500 या 1000 रुपए का चालान काट रहे थे। वहीं महिला ने बताया की पुलिस कर्मियों से कम रूपये की रसीद दिए जाने का कारण पूछा तो पुलिस द्वारा महिला से अभद्र व्यवहार किया। वहीं स्थानीय लोगो ने कहा की हरिद्वार पुलिस के उच्च अधिकारीयों को जल्द ही ऐसे पुलिस कर्मियों की जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button