विकासनगर पुलिस ने अलग-अलग दो चोरियों का किया खुलासा
दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, एक पर है 12 मुकदमे दर्ज
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून की विकास नगर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए दो चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 7 और 6 नवंबर को विकासनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दो चोरों ने अलग-अलग चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसके क्रम में शहजाद मलिक और श्रीमती रेखा देवी ने विकासनगर कोतवाली में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था। चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए माल और चोरों की गिरफ्तारी के लिए विकासनगर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह के नेतृत्व में टीम गठित कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। वही इस बाबत पर विकासनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाजार चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में दो अलग-अलग चोरी की घटना की जानकारी प्राप्त हुई थी जिसके चलते विकासनगर कोतवाली प्रभारी द्वारा टीम गठित कर चोरों को गिरफ्तारी सहित चोरी किया हुआ माल बरामद करने के दिशा निर्देश दिए हुए थे। उन्होंने बताया कि दोनों चोरों शुभम त्यागी और संदीप को शुक्रवार को गठित टीम द्वारा सैयद तिराहे के पास बाग विकासनगर से एक सोने की अंगूठी, 1600 रुपए नगद और एक एटीएम को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि एक चोर का अपराधी इतिहास खंगाला तो शुभम त्यागी विकासनगर देहरादून निवासी पर पहले ही 12 मुकदमे दर्ज हैं, तो वहीं दूसरी ओर अभियुक्त संदीप जो 20 वर्षीय है यह भी देहरादून का निवासी है, जिसका पुराना इतिहास खंगाला जा रहा है। दोनों चोरों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है।